- पूर्व सीएम भूपेश के घर ईडी की कार्रवाई पूरी, कुछ नहीं मिला
- षड्यंत्र पूर्वक कांग्रेस नेताओं को किया जा रहा परेशान : भूपेश
- समर्थकों से की मुलाकात, बेटे चैतन्य से ईडी की पूछताछ जारी
रायपुर । भिलाई में ईडी की जांच के बीच 11 घंटे की पूछताछ के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल घर से बाहर निकले और कांग्रेसी नेताओं व समर्थकों से मुलाकात की। भूपेश बघेल ने कहा कि ईडी की कार्रवाई में कुछ नहीं मिला। ईडी के जरिए जानबूझकर कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने षड्यंत्र किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं से मुलाकात की । इस दौरान नारे बाजी होती रही भाजपा तेरी तानाशाही नहीं चलेगी, भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। वहीं ईडी की टीम अंदर भूपेश के बेटे चैतन्य बघेल से पूछताछ कर रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बघेल के निवास में बड़ी मात्रा में नगदी मिलने की सूचना पर ईडी और बैंक के अधिकारी नोट गिनने की मशीन लेकर बघेल के घर पहुंचे हैं। ईडी ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी जब्त किया है। भूपेश बघेल के घर से 6 मोबाइल फोन से ईडी के अधिकारी बातचीत की डिटेल खंगाल रहे, डिजिटल ट्रांजेक्शन के हिसाब निकाल रहे।
पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास गलतफहमी
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के कार्यालय ने ट्वीट कर लिखा कि सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो आज ईडी के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में आज सुबह प्रवेश किया है। अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है।