
आदिवासी ध्रुव गोंड समाज के वार्षिक अधिवेशन में शामिल हुए विधायक
भाटापारा। आदिवासी ध्रुव गोंड समाज परिक्षेत्र झिरिया सिमगा का वार्षिक अधिवेशन ग्राम कामता के चितावर स्थित गोंडवाना भवन में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक इन्द्र साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मूल निवासी के रूप में गोंड आदिवासी समाज की पहचान है जो कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति और विरासत के संरक्षण में अहम भूमिका निभाते हुए आजादी की लड़ाई में भी अहम भूमिका निभाई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदिवासी ध्रुव गोंड समाज के क्षेत्रीय अध्यक्ष शंकर लाल मरई ने की।
इस अवसर पर विधायक श्री साव ने कहा कि आदिवासी समाज एक ऐसा समाज है जो भारत राष्ट्र की मूल सनातन पहचान की रक्षा के लिए प्रकृति के प्रति आस्था रख पर्यावरण संरक्षण के लिए सर्वस्व न्योछावर करके अपना अहम योगदान दिया है समाज की मुख्य धारा से जुड़ने के लिए हर व्यक्ति को शिक्षित होना पड़ता है आदिवासी समाज को भी आधुनिकता के इस समय में मुख्य धारा से जोड़ने के लिए अधिक अधिक संख्या में शिक्षित होना आवश्यक है ।श्री साव ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के मूल निवासी के रूप में गोंड आदिवासी समाज की पहचान है जो कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति और विरासत के संरक्षण में अहम भूमिका निभाते हुए आजादी की लड़ाई में भी अहम भूमिका निभाई वही मुझे देखने को मिला कि किस प्रकार आप अपनी संस्कृति भाषा और पर्व त्योहार को अपनी आपसी भाईचारे के साथ मनाते हुए अपने समाज के उत्थान और युवाओं के लिए जो कार्यक्रम बनाते हैं वह सराहनीय है जहां विवाह या मृत्यु भोज में अन्य समाज के लोग दिखावा करते हुए कर्ज में डूब रहे हैं वही आप लोगों के आदर्श विवाह की परंपरा अन्य समाज के लिए अनुकरणीय उदाहरण है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय अध्यक्ष शंकर लाल मरई ने कहा कि प्रत्येक वर्ष आदिवासी समाज परिक्षेत्र झिरिया द्वारा वार्षिक महा अधिवेशन का आयोजन होता है जिसमें कलश यात्रा एवं भगवान बुढादेव पूजा आरती से प्रारंभ होकर आदर्श विवाह किये जाते हैं इस वर्ष भी 6 जोड़ों के आदर्श विवाह चितावर देव में हुए समाज की सांस्कृतिक विरासत को युवाओं के साथ आगे बढ़ाते हुए सुआ, कर्मा ,लोकगीत के द्वारा गोंडवाना संस्कृति और धरोहर को संजोने का कार्य भी ऐसे अधिवेशनों के द्वारा किया जाता है एवं रात में सामाजिक बैठक कर समाज की समस्याओं का निराकरण भी किया जाता है
इस अवसर पर विधायक इंद्र साव ने सभी जोड़ों को 1001 रुपए भेंट कर उनके वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया तथा चितावर देव में भव्य वैवाहिक भवन बनाने की घोषणा की। विशेष अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य अभिनव यदु ने भी सभा को संबोधित किया ।उक्त अवसर पर ग्राम पंचायत कामता के सरपंच घनश्याम गिरि गोस्वामी,झिरिया सरपंच प्रतिमा पोमेश साहू, नवागांव सरपंच मीरा धर्मेंद्र कोसले, शेषनारायण साहू ,मनीराम ध्रुव, कलाराम ध्रुव, केशव ध्रुव,होरीलाल ध्रुव, रिखी राम ध्रुव, विशंभू ध्रुव, पवन ध्रुव, गणेशाराम बैगा ,डोमार सिंह, खेदुराम, हीरा सिंह, जती राम ध्रुव सहित काफी संख्या में सामाजिकगण उपस्थित थे।
Tags
छत्तीसगढ़