सीआरपीएफ जवान ने खुद के सर्विस राइफल एके 47 से किया फायर, अस्पताल में तोड़ा दम



दंतेवाड़ा । दंतेवाड़ा जिले में एक सीआरपीएफ  जवान ने खुद को गोली मार ली है। जवान को आनन- फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक जवान का नाम विपिन्द्र चंद्र है और सीआरपीएफ की 195 वीं बटालियन के सी कंपनी बारसूर में पदस्थ था। जवान ने खुद के ही सर्विस राइफल एके 47 से खुद पर फायर कर लिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports