नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि इसके लिए मोदी सरकार का कूप्रबंधन जिम्मेदार है। खडग़े ने सोमवार को यहां जारी संदेश में कहा कि दुर्घटना में पीडि़त लोगों और परिजनों को तत्काल मुआवजा दिया जाना चाहिए और उनको चिकित्सा मदद उपलब्ध कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कंचनजंगा एक्सप्रेस रेलगाड़ी का दुर्घटना ग्रस्त होना और उसमें लोगों का हताहत होना दुखद है। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी पीडि़तों के साथ है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 10 साल में मोदी सरकार के अधीन रेल मंत्रालय में कुप्रबंधन रहा है। मोदी सरकार ने रेलवे प्लेटफार्म को कैमरा प्लेटफार्म में परिवर्तित कर दिया है? जिसमें अपनी छवि बनाई जा रही है। खडग़े ने कहा कि आज की दुर्घटना इस कूप्रबंधन की हकीकत है।