निजी भूमि पर अवैध प्लाटिंग, निगम ने लिया एक्शन



रायपुर । रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग के प्रकरणों पर कार्यवाही लगातार जारी है। नगर पालिक निगम मुख्यालय नगर निवेश उडनदस्ता एवं  नगर निगम जोन 8 नगर निवेश विभाग ने तहसीलदार देवांगन एवं जोन 8 जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव के नेतृत्व एवं कार्यपालन अभियंता अभिषेक गुप्ता, सहायक अभियंता ईश्वर लाल टावरे, उप अभियंता अक्षय भारद्वाज, कोटा के पटवारी पाण्डेय की उपस्थिति में रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्रमांक 20 के तहत कोटा में साईंनाथ कॉलोनी क्षेत्र की लगभग 3 एकड़ निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर स्थल में अवैध प्लाटिंगकर्ता द्वारा प्लाट कटिंग करने की गयी मार्किंग को हटाकर, डीपीसी को काटकर, अवैध मुरुम रोड को काटकर आवागमन बाधित करते हुए कारगर रोक लगाई गयी।

नगर निगम जोन 8 के जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव ने बताया कि रायपुर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार एवं रायपुर नगर पालिक निगम आयुक्त के निर्देशानुसार जोन 8 के तहत रामकृष्ण परमहंस वार्ड नम्बर 20 के तहत कोटा में साईंनाथ कॉलोनी फेस -2 क्षेत्र में भिन्न 3 स्थानों में लगभग 3 एकड़ निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर रोक लगायी गयी है।इसी प्रकार नगर निगम जोन नम्बर 8 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा जोन के तहत पण्डित जवाहर लाल नेहरू वार्ड नम्बर 2 के क्षेत्र में कबीर नगर फेस - 4 में अविनाश आशियाना अपार्टमेंट परिसर के पीछे लगभग 5 एकड़ निजी भूमि पर अवैध प्लाटिंग करने काली डस्ट डालकर की जा प्लाट कटिंग, बनाई जा रही नींव सहित अवैध मुरूम रोड को जेसीबी मशीन की सहायता से स्थल पर काटकर अवैध प्लाटिंग पर तत्काल कारगर रोक लगायी गयी है।

 2 ट्रक मुरूम जप्त    

नगर पालिक निगम मुख्यालय नगर निवेश उडनदस्ता एवं  नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 6 नगर निवेश विभाग ने जोन 6 जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल के नेतृत्व एवं कार्यपालन अभियंता  अतुल चोपड़ा, सहायक अभियंता आशीष श्रीवास्तव, उप अभियंता हिमांशु चंद्राकर, सुश्री मेधा साहू की उपस्थिति में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्रमांक 61 के तहत भाठागांव भर्री खार क्षेत्र में लगभग 5 एकड़ निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग स्थल पर अज्ञात  प्लाटिंगकर्ता द्वारा बनाई गयी अवैध मुरुम रोड को काटकर आवागमन बाधित करते हुए कारगर रोक लगाई। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports