दुर्ग । भीषण गर्मी के बीच और नवतपा के आखिरी दिन आज रविवार को छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों के वासियों को कुछ राहत मिली है। दोपहर बाद अचानक से मौसम का मिजाज बदला और आसमान पर बादल छा गया। इस बीच भिलाई-दुर्ग में अचानक से बारिश शुरू हो गई जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है।
बता दें कि केरल में मानसून का प्रवेश हो गया है। केरल के कई जिलों में बीते दिनों जमकर बारिश हुई है। मानसून की एंट्री का असर अब छत्तीसगढ़ में भी आज देखने को मिला, कुछ ही दिनों में प्रदेश की जनता को गर्मी से राहत मिलेगी। अचानक मौसम बदलेगा और जमकर बारिश होगी। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में 13 जून तक मानसून दस्तक दे देगा।
Tags
छत्तीसगढ़