सेमीफाइनल के करीब भारत, अफगानिस्तान को हराया, बांग्लादेश से मुकाबला आज



नई दिल्ली । भारत ने गुरुवार को टी-20 वल्र्ड कप के सुपर-8 में अफगानिस्तान को 47 रन से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को मजबूत कर लिया है। दूसरी ओर, अफगानिस्तान को अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आखिरी दोनों मैच जीतने ही होंगे।

भारत ने बारबाडोस की मुश्किल पिच पर 181 रन बनाए, फिर अफगानिस्तान को महज 134 रन के स्कोर पर रोक दिया। 47 रन की जीत से भारत ग्रुप-1 में 2 पॉइंट्स के साथ टेबल में दूसरे स्थान पर है। टीम का रन रेट भी +2.35 है। वहीं आज बांग्लादेश को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।भारत अब 22 जून को बांग्लादेश और 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने 13 टी-20 खेले, 12 जीते और एक ही गंवाया। बांग्लादेश को हराकर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार हो जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का टी-20 रिकॉर्ड बेहतर है। अगर टीम इंडिया ने ये मैच भी जीत लिया तो सेमीफाइनल खेलना कन्फर्म हो जाएगा। हारने के बाद भी क्वालिफाई करने के लिए टीम इंडिया को बाकी टीमों के नतीजों और रन रेट पर निर्भर रहना होगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports