डिप्टी सीएम ने मां दंतेश्वरी मंदिर में की पूजा अर्चना


कवर्धा। उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा ने राशन कार्ड वितरण करने से पूर्व कवर्धा के वार्ड 16 पाली पारा में प्रसिद्ध मां दंतेश्वरी मंदिर पहुँचकर विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने मां दंतेश्वरी की पूजा, दर्शन किए और दंडवत प्रणाम करते हुए प्रदेश की सुख-शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव डॉ. सियाराम साहू, पूर्व विधायक श्री अशोक साहू, नगर पालिका अध्यक्ष श्री मनहरण कौशिक, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनिल ठाकुर, श्रीमती देवकुमारी चंद्रवंशी, श्री राजेन्द्र सलुजा, श्री कैलाश चंद्रवंशी, श्री नितेश अग्रवाल, श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, श्री मनिराम साहू, श्री रामबिलास चंद्रवंशी, श्री श्रीकांत उपाध्याय, पार्षद श्री रिंकेश वैष्णव, श्री प्रमोद शर्मा, श्री उमंग पाण्डेय, श्री सुनील साहू, श्री हेमचंद चंद्रवंशी सहित समस्त पार्षदगण, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports