ये एनडीए का मंत्रिमंडल नहीं, परिवार मंडल



मोदी 3.0 कैबिनेट पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का वार

नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने एनडीए  सरकार की नई कैबिनेट को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने इसे परिवारमंडल कहते हुए एनडीए के उन मंत्रियों की लिस्ट जारी की है जिनका परिवार के सदस्य राजनीतिक पार्टियों में रहे हैं। उधर, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि राजनीति में परिवारवाद के सबसे बड़े संरक्षणकर्ता, पालनकर्ता और पोषणकर्ता ही परिवारवाद पर लंबा-चौड़ा प्रवचन देते हैं। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, पीढिय़ों के संघर्ष, सेवा और बलिदान की परंपरा को परिवारवाद कहने वाले अपने 'सरकारी परिवारÓ को सत्ता की वसीयत बांट रहे हैं. कथनी और करनी के इसी फर्क को नरेंद्र मोदी कहते हैं! तेजस्वी यादव ने कहा, राजनीति में परिवारवाद के सबसे बड़े संरक्षणकर्ता, पालनकर्ता और पोषणकर्ता ही परिवारवाद पर लंबा-चौड़ा प्रवचन देते है। कथित विरासत वाली पार्टियों की बदौलत ही आज उनकी सरकार और सियासत सांस ले पा रही है। उनके कथनी और करनी के इस अंतर को हमारे महान देश की महान जनता बखूबी समझती है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports