0हत्या के प्रकरण को सुलझाने में बेरला पुलिस को मिली बड़ी सफलता
बेमेतरा। - 20 जून को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सिवार के कछार के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव बोरी में भरा हुआ हैं। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पर मौके पर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी तेजराम पटेल, सीन आफ काईम यूनिट दुर्ग व बेरला पुलिस स्टाफ तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर शव पंचनामां कार्यवाही किये, जिसमें मृतक का शव दो से तीन दिन पुराना होना प्रतीत हो रहा था। मृतक का शव का छायाचित्र व शव संबंधी विवरण को सायबर प्रहरी ग्रुप में प्रसारित करने पर मृतक की पहचान ग्राम सांकरा निवासी मोतीलाल साहू के रूप में हुई। इसके संबंध में जानकारी प्राप्त हुई कि मोतीलाल साहू 17 जून की रात्रि से घर से गायब है। विशेष टीम गठित कर मृतक मोतीलाल साहू, मृतक के परिजन व संदेहियों का कॉल डिटेल व ग्राम सांकरा से ग्राम सिवार के मध्य के सभी संभावित स्थानों के सीसी टीवी फुटेज खंगालने पर संकलित इलेक्ट्रानिक साक्ष्य व सीडीआर व भौतिक साक्ष्य के आधार पर संदेही इंद्रेश साहू व विधि से संघर्षरत बालक से आज 23 जून को ग्राम सांकरा में आम पंचायत में कैम्प लगाकर घटना के संबंध में बारिकी से पूछताछ की गई। पृथक-पृथक से कथन लेने पर घटना के संबंध में सही जानकारी न देकर पुलिस को बार-बार गुमराह कर रहे थे, जिन्हें इलेक्ट्रानिक साक्ष्य दिखाकर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर अपना-अपना जुर्म स्वीकर करते हुए बताये कि पिता मोतीलाल साहू ग्राम सांकरा की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के मामले में जेल गया हुआ था, जेल से छुटकर आने के बाद भी लगातार शराब पीने के आदी होने के कारण घर के खेत खार को बिक्री कर अय्याशी करता था, इसी बात को लेकर 17 जून को रात में लगभग 10 बजे मृतक मोतीलाल साहू व उसके बेटे इंद्रेश के बीच खर्चे के लिए पैसा की बात को लेकर लड़ाई झगड़ा चालू हो गया, तब उसी समय पास में रखे टंगिया को उठाकर इंद्रेश साहू अपने पिता मोतीलाल साहू के पेट के दाहिने भाग में मारा, जिससे मोतीलाल साहू के पेट में चोट आने से वह नीचे गिरकर तड़प कर चिल्लाने लगा, तब इंद्रेश साहू अपने हाथ से उसका गला दबाकर मार दिया। फिर अपने दोस्त को कॉल कर बोला कि मेरे पापा घर नहीं आये हैं, तो आज मैं और मेरा भाई तुम्हारे पास सो जाते हैं। तब घनश्याम साहू के खेत वाले घर में जाकर दोनो सो गये और सुबह लगभग 4.30 बजे घर वापस आये तो मोतीलाल साहू की लाश को प्लास्टिक की बोरी से बांधकर लाश को शिवनाथ नदी में सिवार घाट में फेकने के लिए काले रंग की एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 पीडी 3556 से लगभग 5.45 बजे घर से निकले और बेरला होते हुए सिवार घाट के पास पहुंचे तो वहाँ कुछ लोग पहले से थे, तो शिवनाथ नदी से पहले ही मंदिर के पीछे सिवार पाल कछार के पास सुनसान जगह पर लाश को ले जाकर फेक दिये और फिर दोनों भाई घर वापस आ गये, फिर घटना में प्रयुक्त टंगिया को घर के पिछे बाड़ी में स्थित किए में फेक दिये और मोतीलाल साहू के मोबाईल को गाँव के बड़े तालाब में फेक दिये और गाँव में ये कहानी बनाये कि मोतीलाल साहू 17 जून की रात से कहीं चला गया हैैं। जुमला विवेचना पर आरोपी इंद्रेश साहू व विधी संघर्षरत बालक का कृत्य धारा 302, 201, 120 बी भादवि का घटित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 210/2024 धारा 302, 201, 120 बी भादवि में आरोपी इंद्रेश साहू पिता मोतीलाल साहू उम्र 19 साल साकिन सांकरा थाना बेरला को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर व विधी से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया। उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी बेरला व सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, सउनि दीनानाथ सिन्हा, सउनि तुलाराम देशमुख, प्र.आर. रविन्द्र तिवारी, मोहित चेलक, आर. संजय पाटिल, नुरेश वर्मा, विनोद सिंह, जय किशन साहू, कुशाल बोरकर, प्रमोद बजारे, शिव यादव, बिरेन्द्र साहू, महेश जांगडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।