बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा: खड़ी एक्सप्रेस ट्रेन से जा भिड़ी मालगाड़ी, 9 की गई जान, 200 यात्री घायल



सोमवार की सुबह रंगपानी और निजबारी स्टेशन के बीच हुई दुर्घटना
कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को पीछे से तेजी से आ रही मालगाड़ी ने ठोका
हादसे के कारण में रेलवे बोर्ड ने प्रथम दृष्टया मानवीय भूल माना है


कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सोमवार सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। खड़ी एक्सप्रेस ट्रेन को पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। इस घटना के बाद ट्रेन की पिछली तीन बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। इस हादसे में 9 यात्रियों की मौत हो गई है, वहीं  लगभग 200 यात्री घायल हैं। तीन बोगियों में फंसे यात्रियों को निकालने बचाव अमला जुटा रहा। घटना पर  केंद्र सरकार ने घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की है।


रेलवे से मिली जानकारी अनुसार कंचनजंगा एक्सप्रेस रंगपानी और निजबारी के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सियालदह जाने के दौरान कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन निजबारी के सामने खड़ी थी, तभी पीछे से तेज गति से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे की सूचना पर पुलिस, रेलवे अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया गया।बोगी को ट्रैक से हटाकर फंसे यात्रियों को बचाया गया। 


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कंचनजंगा की तीन बोगियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। इस दुर्घटना में दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। यह हादसा रंगपानी और निजबारी स्टेशन के बीच हुआ। हादसे के दौरान ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से निकली थी और किशनगंज होते हुए सियालदह जा रही थी।


गैस कटर से बोगियों को काटा गया

हादसे की सूचना के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मौके पर एक टीम भेजी है। हादसा इतना भयानक था कि एक ट्रेन दूसरी ट्रेन को जोरदार टक्कर मारी तो इन बोगियों को भारी क्षति पहुंची। गैस कटर से बोगियों को काटा गया है। अब तक १५ लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं लगभग 200 लोग घायल हो गए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


रेलवे प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया

कटिहार हेल्पलाइन नंबर 1-09002041952,  2-9771441956

कटिहार स्टेशन हेल्प डेस्क नं -6287801805

न्यू जलपाईगुड़ी आपातकालीन नंबर -916287801758


दुर्घटना के संबंध में सियालदह स्टेशन पर हेल्पलाइन

033-23508794,  033-23833326


लैम्बडिंग स्टेशन हेल्पलाइन नंबर

03674263958, 03674263831, 03674263120, 03674263126, 03674263858


गुवाहाटी स्टेशन हेल्पलाइन नंबर

03612731621, 03612731622, 03612731623

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports