छत्तीसगढ़ में जीएसटी कलेक्शन पहुंचा 13% बढ़कर 2853 करोड़



रायपुर । नए वित्त वर्ष के दूसरे महीने मई में देश में जीएसटी कलेक्शन 10 फीसदी बढ़कर 1.73 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। यह देश के कुल कलेक्शन से तीन प्रतिशत अधिक रहा। अप्रैल के महीने में जीएसटी कलेक्शन में 12.4त्न का इजाफा देखने को मिला था। इस इजाफे के बाद अप्रैल का जीएसटी कलेक्शन 2.10 लाख करोड़ के पार पहुंच गया था। इससे पहले मार्च महीने में जीएसटी कलेक्शन बढ़त के साथ 1.78 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया था। ये किसी भी महीने के लिए कलेक्शन का अब तक का तीसरा सबसे ऊंचा आंकड़ा रहा था। छत्तीसगढ़ में जीएसटी कलेक्शन 2525 करोड़ से बढ़कर 2853 करोड़ रुपए पहुंच गया है।

 यानि 13 प्रतिशत बढ़ा है।

सरकार के जारी आंकड़ों के मुताबिक, सालाना आधार पर यानि 2023 के मई महीने के मुकाबले देश का जीएसटी कलेक्शन 10 फीसदी बढ़कर 1.73 लाख करोड़ रुपए हो गया है। कुल आदमनी रिफंड के बाद 6.9 फीसदी बढ़कर 1.44 लाख करोड़ रुपए रही है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports