डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा- विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही विष्णुदेव सरकार


बस्तर के दुर्गम क्षेत्रों में 85 नई सड़कें चिन्हित, 40 का कार्य प्रगति पर 11 सड़कें पूर्ण

रायपुर । डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास के लिए 40 सड़कों का निर्माण प्रगति पर है तो वहीँ 11 सड़कें पूर्ण हो गई हैं। श्री शर्मा ने इसका सारा श्रेय प्रदेश की विष्णुदेव सरकार को देते हुए कहा हम सब हर संभव प्रयास कर रहे है। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि पिछले 5 वर्षों में कांग्रेस शासन में सड़कों का निर्माण रुका पड़ा था। हमारी सरकार बनी तो मात्र 4 माह के अल्प समय में हमने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 11 सड़कों का निर्माण पूर्ण कर लिया है।

बता दें कि डिप्टी सीएम विजय शर्मा गृह मंत्री और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री भी हैं। पहली बार इन विभागों की समन्वित रणनीतिक कार्यशैली नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़कों के निर्माण कार्य को तेज गति से आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रही है। उप-मुख्यमंत्री का कहना है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़क निर्माण में सबसे बड़ी बाधा सुरक्षा को लेकर थी। इस दिशा में सबसे बड़ा प्रयास हमने यह किया कि इसके लिए योजना बनाकर अब संयुक्त बैठक प्रारंभ की है, जिसमें गृह विभाग और पंचायत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एक साथ बैठते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports