सूरजपुर । प्रदेश के सूरजपुर जिले में शनिवार 11 मई को फिर से बारिश के साथ आंधी और तूफान ने जमकर तबाही मचाई। दर्जनों पेड़ धराशायी हो गए। वहीं मिट्टी के कई घरों का एसबेस्टस की छत तूफान से उड़ गया। इस दौरान लोग दहशत में रहे।
वहीं एक से डेढ़ घंटे तक हुई झमाझम बारिश ने भीषण गर्मी से लोगों को राहत पहुंचाई। बता दें कि इस क्षेत्र में मौसम का मिजाज वैसे तो शुक्रवार से ही बदला-बदला सा था। इससे लोगों को लू के थपेड़ों और चिलचिलाती धूप से राहत मिली, पर शनिवार को दिन में भी हालात ऐसी ही थे। दोपहर बाद तेज हवा और आसमान में चमक व गर्जना शुरू हुई। देखते ही देखते तेज हवा के साथ बारिश होने लगी। करीब डेढ़ घंटे झमाझम बारिश हुई है। तेज बारिश और हवा से कई गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इसके अलावा भवराही में एक पेड़ गिर जाने से दो घर प्रभावित हुए हैं। बता दें पहले भी ऐसी स्थिति बनी हुई थी। फिर से बारिश के साथ आंधी और तूफान ने जमकर तबाही मचाई। बड़ी संख्या में पेड़ धराशायी हो गए।