लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का भोजपुरी अंदाज, काशी के लोगों को दिया स्पेशल मैसेज


 नईदिल्ली ।  लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग एक दिन बाद यानि 1 जून को होनी है. इसी चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में भी मतदान होना है. इससे पहले पीएम मोदी ने काशीवासियों के लिए खास संदेश भेजा है. खास बात ये है कि उनका ये संदेश भोजपुरी भाषा में है। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए लिखा, काशी के सभी परिवारजनों को मेरा प्रणाम। अपनी बात रखते हुए पीएम मोदी ने भोजपुरी भाषा में कहा, लोकसभा चुनाव के मतदान का दिन आ गया है. मेरे लिए काशी भक्ति, शक्ति और विरक्ति की नगरी है। काशी विश्व की सांस्कृतिक राजधानी है, संगीत की धरती है। इस नगरी का प्रतिनिधि होना बाबा विश्वनाथ की असीम कृपा से और आप काशीवासियों के आशीर्वाद से ही संभव है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports