आ गया मॉनसून! आज केरल में होगी एंट्री...


रायपुर। भीषण गर्मी से जूझ रहे पूरे को बस मॉनसून का इंतजार है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस पर खुशखबरी दी है। मौसम विभाग के अनुसार 29 मई से 30 मई के बीच मॉनसून कभी भी भारतीय सीमा में प्रवेश कर सकता है। यानी 24 घंटे के अंदर केरल में मॉनसून की दस्तक हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान केरल में मॉनसून के आगमन के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं। गौरेला पेंड्रा मरवाही में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हुई। केरल में इस बार मॉनसून समय से पहले दस्तक दे रहा है। राज्य में मॉनसून की सामान्य तारीख 1 जून है। हालांकि इसमें 3-4 दिन आगे या पीछे होना भी सामान्य माना जाता है। मौसम विभाग की मानें तो इस बार 30 मई को केरल में मॉनसून की दस्तक हो सकती है। इसके बाद राज्य में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी। हालांकि केरल पहले ही बहुत तेज बारिश और जलभराव से जूझ रहा है।

अगले 2 दिन के लिए यलो अलर्ट, रातें होंगी और गर्म

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने अगले 2 दिन आज और कल (30 मई) के लिए हीट वेव का यलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिम भारत से आ रही शुष्क हवाओं के कारण प्रदेश का मौसम गर्म होने लगा है। बालोद, बलौदाबाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जीपीएम, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, केसीजी, कोरबा, महासमुंद, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, मुंगेली, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है। 25 मई को नौतपा शुरू होने के साथ प्रदेश में भीषण गर्मी है। पिछले चार दिनों में प्रमुख शहरों में अधिकतम तापमान पांच से सात डिग्री बढ़ा है। 25 मई को रायपुर में अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री था जो 28 मई को 45.8 डिग्री पहुंच गया है। इसी तरह पेंड्रारोड में पारा 38.7 डिग्री था। मंगलवार को 45 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports