जब जिम्मेदारी सौंपी है ..तो मेरा हर पल देश को विकसित बनाने के लिए ही है : मोदी



पीएम  नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के आणंद में विशाल जनसभा को संबोधित किया

आणंद । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के आणंद में कहा कि उनका हर पल देश को विकसित बनाने के लिये है। मोदी ने गुजरात के आणंद में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि उनके लिये आश्चर्य है, आणंद का यह विशाल केसरिया सागर यह देखकर उन्हें लगता है कि इसने आज सभी रिकॉर्ड तोड़े हैं। इस चुनाव में भी आणंद और खेडा सभी रिकॉर्ड तोड़ेंगे।

उन्होंने कहा, अब जब आपने मुझे देश का काम सौंपा है, तब मेरा एक ही सपना है कि 2047 में जब भारत की आजादी के सौ वर्ष हो जायें, तब अपना हिन्दुस्तान विकसित भारत होना चाहिये और अपना गुजरात भी विकसित भारत होना चाहिये। प्रधानमंत्री ने कहा, विकसित का मतलब क्या है, यह आणंद खेड़ा वालों को समझाने जरूरत नहीं है,  क्योंकि इन्होंने तो पूरी दुनिया देखी हुई है। समृद्ध दुनिया कैसी हो, इन्हें पता है। प्रगति कैसी हो, इन्होंने देखी है। इनके कुटुंबजन आज भी दुनिया के समृद्ध देशों में रहते हैं। हमें एसा विकसित भारत बनाना है और उसके लिये मेरा हर पल आपके और देश के लिये है। 

नरेन्द्रभाई बोलने की जो मजा है वो..

उन्होंने कहा, यहां मेरी पहचान में कहा गया कि अब पीएम साहेब बोलसे (पीएम साहब बोलेंगे) कैसा अटपटा लगता है और कहो, नरेन्द्रभाई, अपने नरेन्द्रभाई बोलने की जो मजा है वो पीएम साहेब बोलने में नहीं है और जब घर आयें और घर के स्वजन कहें, आओ नरेन्द्रभाई केम छो (नरेन्द्रभाई कैसे हैं)। ऐसा सुनकर अच्छा लगता है। इसलिये मुझे तो गुजरात का कोई भाई मिले और कहे ओ नरेन्द्रभाई तो मैं समझ जाता हूं और दुनिया के किसी भी देश में जाऊं, तो एकाध तो मिल ही जाता है। आपका यह प्रेम और आशीर्वाद हकीकत में मेरे जीवन की बड़ी मूडी (पूंजी) है।

---  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports