कानपुर । इंडी गठबंधन की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज, चुन्नीगंज में चुनावी जनसभा आयोजित हुई। सभी को संबोधित करने शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शहर पहुंचे। अखिलेश यादव ने कहा इसी राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान से तय हो जाएगा कि सरकार बदलने वाली है। किसानों को गैर जरूरी नैनो यूरिया खरीदवा दी गई।
अबकी बार 400 पार का दावा तीन चरणों में फेल हो गया है। इसलिए अब बात मंगल सूत्र तक पहुंचा दी है। लोगों को डराने के लिए कहते हैं कांग्रेस सब छीन लेगी। जबकि असली डर उनके मन में है कि कहीं सीटें न छीन लें। बोले इन्हें बनाना नहीं सिर्फ बेचना आता है।
अग्निवीर व्यवस्था खत्म करेंगे
हमारी सरकार बनते ही अग्निवीर व्यवस्था खत्म करेंगे। कानपुर को कामपुर बनाना हमारा लक्ष्य, सबको काम देना हमारी प्राथमिकता। हास्य कलाकार राजीव निगम ने पूछा कि आप परेशान और महंगाई से परेशान है या नहीं , तो लोगों ने जोरदार हुंकार भरी। इसके बाद उन्होंने पीएम के रोड शो का उदाहरण दिय बोले जब पीएम ने ही अपने प्रत्याशी को साइड कर दिया, तो हम लोगों को भी करना चाहिए।