स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में कदम रख सकता है एलआईसी, आरबीआई ने लॉन्च किया रिटेल डायरेक्ट एप


नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि बीमाकर्ता स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में कदम रख सकता है। ऐसा अवसर उपलब्ध होने पर अधिग्रहण का विकल्प तलाश सकते हैं। उम्मीद है कि बीमा अधिनियम में संशोधन कर समग्र लाइसेंस की अनुमति दी जा सकती है। बीमा अधिनियम-1938 और भारतीय बीमा नियामक विकास प्राधिकरण के नियमानुसार, बीमाकर्ता को एक इकाई के रूप में जीवन, सामान्य या स्वास्थ्य बीमा के लिए समग्र लाइसेंस की अनुमति नहीं है।

आरबीआई ने लॉन्च किया रिटेल डायरेक्ट का मोबाइल एप

आरबीआई ने रिटेल डायरेक्ट का मोबाइल एप लॉन्च किया है। इसके जरिये खुदरा निवेशक सरकारी प्रतिभूतियों को ऑनलाइन खरीद और बेच सकेंगे।?नवंबर, 2021 में रिटेल डायरेक्ट स्कीम लॉन्च हुई थी। तब से खुदरा निवेशक आरबीआई की वेबसाइट से सरकारी बॉन्ड्स में निवेश करते थे।

फ्रैंकलिन का राइट्स इश्यू 11 जून तक

फ्रैंकलिन इंडस्ट्रीज राइट्स इश्यू से 38.83 करोड़ रुपये जुटाएगी। यह इश्यू 11 जून को बंद होगा। कंपनी ने 3.58 रुपये प्रति शेयर का भाव तय किया है, जो 24 मई को बंद 7.50 रुपये के भाव से आधे पर है। इसके तहत 10.84 करोड़ शेयर जारी किए गए हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports