नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि उनके बाएं पैर, दाहिने गाल पर चोट के निशान हैं। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सहयोगी बिभव कुमार ने स्वाति पर कथित तौर पर हमला किया था। मामले को लेकर स्वाति ने बिभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके बाद यह मामला सामने आया था।
दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार सुबह पीडि़त स्वाति मालीवाल का मेडिकल टेस्ट कराया। बताया जा रहा है की उनकी मेडिकल जांच तीन घंटे तक चली थी। मेडिकल जांच की आई रिपोर्ट में उनके चेहरे पर अंदरूनी चोट की बात सामने आई थी। उनका कंप्यूटेड टोमोग्राफी स्कैन भी कराया गया। एफआईआर में स्वाति ने कहा कि बिभव कुमार ने उन्हें कई बार लात और करीब सात-आठ थप्पड़ मारे। स्वाति जब मदद के लिए चिल्लाने लगीं तब भी बिभव नहीं रुका। आरोप लगाया कि बिभव ने उनकी छाती, पेट और शरीर के निचले हिस्सों पर लात से हमला किया। स्वाति की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें उन्होंने बिभव कुमार को आरोपी बनाया था।
Tags
देश