भाजपा के रहते संविधान को कोई खतरा नहीं: सीएम साय

  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नवागढ़ में की चुनावी सभा

बेमेतरा ।  दुर्ग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बेमेतरा जिले के तीनों विधानसभा साजा, बेमेतरा व नवागढ़ में 7 मई को मतदान होना है। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की ओर से वर्तमान सांसद विजय बघेल चुनावी मैदान में है। इनके प्रचार को लेकर शनिवार 4 मई को सीएम विष्णुदेव साय जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने जिले के नवागढ़ में जनसभा को दोपहर 1.30 बजे संबोधित करते हुए कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया।

सीएम साय ने कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस कई तरह के अफवाह फैला रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि भाजपा की 400 सीट आने पर संविधान को खतरा है, आरक्षण खत्म हो जाएगा। साय ने कहा लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। भाजपा के रहते न तो संविधान को खतरा है और न ही एसटी, एससी व ओबीसी आरक्षण खत्म किया जाएगा। 

पूर्व सीएम के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है

सीएम ने कहा कि खुद पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ महादेव सट्टा एप मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में जो काम किया है, वो काम कोई भी दूसरी सरकार नहीं कर सकती। उनके कार्यकाल के दौरान राम मंदिर का निर्माण, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाया ठ्ठ शेष पृष्ठ 6 पर

गया। ऐसे प्रधानमंत्री को फिर से तीसरी बार पीएम बनाना है। 

कांग्रेस नेताओं ने किया भाजपा प्रवेश

वहीं इस जनसभा के दौरान कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं सहित अनेक कार्यकर्ता भाजपा में प्रवेश किए। इसमें बेमेतरा जिला पंचायत सदस्य प्रजा निवार्णी, मुंगेली के पूर्व विधायक बारमते सहित दर्जनभर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा में प्रवेश किया है। जनसभा में भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल, नवागढ़ विधायक व मंत्री दयालदास बघेल, साजा विधायक ईश्वर साहू समेत भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports