रायपुर । छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा होने से टल गया। मामला मंदिर हसौद स्थित अजवा पेपर एंड बर्ड मिल फैक्ट्री में शनिवार की सुबह भीषण आग लग गई जिसकी सुचना मिलते ही मंदिरहसौद टीआई सचिन सिंह अपने थाना स्टाफ के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे मज़दूरों को तत्काल वहां से बाहर निकला।
जिसके चलते फैक्ट्री में मौजूद लोगों की जान बच पाई साथ ही हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ और दमकल की 4 गाडिय़ां तुरंत मौके पर पहुँच गई और महज़ 6 घंटे में ही आग पर काबू प् लिया गया। घटना की खबर सुनते ही एसडीएम और तहसीलदार भी मौके पर पहुँच गए और मामले की जांच में जुट गए। फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Tags
छत्तीसगढ़