रेवन्ना के कृत्य के लिए माफी मांगे मोदी-शाह : राहुल



नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनता दल-यस के सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना के दुष्कर्म को 'मास रेपÓ बताया और कहा कि बलात्कारी को समर्थन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने एक बलात्कारी का सिर्फ समर्थन ही नहीं किया बल्कि उसके लिए वोट मांगे हैं और इससे देश की महिलाएं अपमानित हुई है, इसलिए श्री मोदी और श्री शाह को देश की हर महिला से सर झुका कर माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने कहा जो रेवन्ना ने किया वो सेक्स स्कैंडल नहीं 'मास रेपÓ है। कर्नाटक में स्टेज से प्रधानमंत्री उस मास रेपिस्ट का समर्थन कर रहे थे, उसके लिए वोट मांग रहे थे। नरेंद्र मोदी, अमित शाह और भाजपा के हर नेता को इस पाप के लिए देश की हर महिला से हाथ जोड़ कर, सिर झुका कर माफी मांगनी चाहिए। मास रेपिस्ट को हिंदुस्तान से भागने देंगे- ये है मोदी की गारंटी। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports