शेयर बाजार में गिरावट सेंसेक्स टूटकर 75000 के नीचे, निफ्टी में भी गिरावट


मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है. इससे पहले सुबह 9.15 बजे बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान के साथ ओपन हुए. कमजोर ग्लोबल संकेतों, विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली के चलते बाजार में गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है. इसमें घरेलू निवेशकों की खरीदारी कम होने से और ज्यादा फर्क पड़ रहा है.

बुधवार को बीएसई का सेंसेक्स 343.52 अंक या 0.46 फीसदी टूटकर 74,826.94 के लेवल पर ओपन हुआ है. जो पिछले दिन 75170.45 के स्तर पर बंद हुआ था. जबकि एनएसई का निफ्टी 125.40 अंक या 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 22,762.75 के अंक पर ओपन हुआ. जो मंगलवार को 22888.15 के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं बैंक निफ्टी 355.45 टूटकर 48786.70 के लेवर पर खुला जो पिछले दिन 49142.15 के स्तर पर बंद हुआ था.

सुबह 10.10 बजे बीएसई का सेंसेक्स 404.85 अंक यानी 0.54 प्रतिशत टूटकर 74,765.60 के स्तर पर कारोबार करता दिखा. जबकि निफ्टी 50 इसी समय 124.05 अंक यानी 0.54 फीसदी टूटकर 22,764.10 अंक पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स में पर सूचीबद्ध कंपनियों में आईआरसीटीसी, इन्फो एज, जीएनएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और जीएमआर एयरपोर्ट के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिल रही है. जबकि इन्फो एज के शेयरों में सबसे अधिक 121 अंक यानी 2.00 की बड़ी गिरावट देखी गई. वहीं नाल्को, जुबिलेंट फूड, केनरा बैंक, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, वोडाफोन आइडिया, ग्रिंडवेल नॉर्टो और ब्रिगेड एंटरटेनमेंट के शेयरों में आज मजबूती बनी हुई है. इनमें ब्रिगेड एंटरटेनमेंट के शेयर 52 हफ्ते में सबसे ऊंचे स्तर पर कारोबार कर   रहे हैं।

अगर बात करें दुनियाभर के बाजारों की तो आज अमेरिकी शेयर बाजार डाऊ जोंस में कमजोरी का रुख देखने को मिल रहा है. जबकि एशिया के दूसरे बाजारों में जापान का निक्केई और हांगकांग के हेंगसेंग भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि बहुमूल्य धातुओं के बाजार में सोना के दाम कमजोर बने हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports