- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में इस बार 87.98 प्रतिशत परीक्षार्थी पास
- 91.52 प्रतिशत सफलता के साथ लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ा
- ट्रांसजेंडर श्रेणी में 50 प्रतिशत विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण
- सीबीएसी बोर्ड परीक्षा 10वीं में 93.60 प्रतिशत स्टूडेंट उत्तीर्ण हुए
नई दिल्ली । केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं की परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। परणाम में हमारी बेटियों ने जबरदस्त उड़ान भरी है। इस बार 87.98 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए।
सोमवार को घोषित 12वीं के परीक्षा परिणाम के अनुसार 91.52 प्रतिशत सफलता के साथ लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। उत्तीर्ण छात्रों का अनुपात 85.12 प्रतिशत रहा। उभयलिंगी (ट्रांसजेंडर) श्रेणी में 50 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं। बारहवीं की बोर्ड की परीक्षा में 122170 छात्रों को पूरक परीक्षा में बैठने का मौका दिया गया है। इस बार 24068 परीक्षार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 18417 विद्यालयों 17 लाख 41 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा 7126 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गयी और एक करोड़ 10 लाख 50 हजार 267 परीक्षार्थियों ने उत्तर पुस्तिकाएं लिखीं।
केंद्रीय तिब्बती प्रशासिनक स्कूल में 93.23 प्रतिशत सफल
इस परीक्षा में केंद्रीय तिब्बती स्कूल प्रशासन स्कूल के परीक्षार्थियों की सफलता 93.23 प्रतिशत रही। वहीं, जवाहर नवोदय विद्यालय का परिणाम 98.90 प्रतिशत, केन्द्रीय विद्यालय का 98.81 प्रतिशत, सहायता प्राप्त सरकारी स्कूलों का 91.42 प्रतिशत, सरकारी स्कूलों का परीक्षा परिणाम 88.23 प्रतिशत रहा, जबकि स्वतंत्र रूप से परीक्षा कराने वाले संस्थानों का परीक्षा परिणाम 87.70 प्रतिशत रहा।
यहां करें चेक
छात्र सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट्स की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकतें हैं।