छत्तीसगढ़ में शाम 6 बजे तक वोटिंग 5 बजे तक 66.87% मतदान



 रायपुर । लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के चुनाव में छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों में शाम 5 बजे तक 66.87 %  मतदान दर्ज किया गया। छत्तीसगढ़ में तीसरे फेस के इस चुनाव में शाम 6 बजे तक ही मतदान होंगे। आज हुए मतदान के दौरान प्रदेश की 7 लोकसभा सीटों में भीषण गर्मी, बदली और फिर अंधड़-तूफान का भी असर दिखा। धमतरी, बिलासपुर, रायपुर, सरगुजा, कोरबा और रायगढ़ के अलावा दुर्ग में भी मौसम का मिजाज मतदाताओं की तरह बदलता दिखा। 


अंतिम चरण में प्रदेश में 7 लोकसभा सीटें रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, दुर्ग, जांजगीर-चांपा और सरगुजा के लिए मतदान हुए हैं। शाम 5 बजे तक 66.87 %  मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान अभी तक रायगढ़ में 75.84%  दर्ज किया गया है, जबकि सबसे कम बिलासपुर में 60.05 %  मतदान हुआ है। 

वोटिंग के दौरान रायपुर में मतदान के लिए पहुंचे एक व्यक्ति को मृत बता दिया गया। उन्हें मतदान करने से रोक दिया गया। अंतिम चरण के चुनाव में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 168 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों की किस्मत 1 करोड़ 39 लाख 1 हजार 285 मतदाता तय करेंगे। तीसरे चरण में 82 हजार जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। 

ये है सीटवार शाम 5 बजे तक मतदान की स्थिति

-बिलासपुर- 60.05 % 

-दुर्ग- 62.44 % 

-जांजगीर-चांपा- 62.44 % 

-कोरबा- 70.60 % 

-रायगढ़- 75.84 % 

-रायपुर- 61.25 % 

-सरगुजा- 74.17 %  

कहीं ईवीएम में गड़बड़ी ..तो कहीं मतदाताओं से दुव्र्यवहार की शिकायत

मतदान के दौरान कई केंद्रों में वोटिंग मशीन में गड़बड़ी की भी शिकायत रही। संसदीय क्षेत्र रायगढ़ में वोटिंग शुरू होते ही कई मतदान केंद्रों से ईवीएम में खराबी को लेकर सूचना मिलती रही। जहां मतदाता मशीन के ठीक होने का इंतजार करते रहे।  पहली खबर जशपुर जिले के सुलेसा से आई। यहां के बूथ नम्बर 3 में वोटिंग के निर्धारित समय पर ईवीएम शुरू नहीं हो पाया था। वही सारंगढ़ के डभरा के बूथ नम्बर 240, 241 में सुरक्षाकर्मियों ने मतदाताओं के साथ दुव्र्यवहार किये जाने की भी खबर आती रही।


खबर के मुताबिक बिलाईईगढ़ के बूथ नंबर 251 में भी ईवीएम काम नहीं कर रहा था। हालांकि बाद में इसे दुरूस्त कर लिया गया। इसके अलावा रायगढ़ के नौघटा, लैलूंगा के गहना बूथ क्रमांक 15 और 17 की मशीन भी खराब होने की खबर मिली। इसके अलावा डभरा सारंगढ़ से कुछ मतदाताओं ने उपस्थित सुरक्षाकर्मियों द्वारा दुव्र्यवहार की बात बताई गई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports