साइबर ठगों से एप्पल ने बचाए 584 अरब, 17 लाख ऐप्स किए रिजेक्ट


 नई दिल्ली। एप्पल ने साल 2008 में एप स्टोर को लॉन्च किया था। तब से लेकर अब तक कंपनी इसकी सेफ्टी के लिए हमेशा इंडस्ट्री लीडिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है। इस सेफ्टी की बदौलत कंपनी ने यूजर्स के 7 बिलियन अमेरिकी डॉलर को बचाया, जिसे भारतीय करेंसी में कंवर्ट करते हैं, तो यह करीब 584 अरब रुपये होते हैं। एप्पल ने बताया कि उसने साल 2020 से लेकर 2023 के बीच में खतरनाक साइबर फ्रॉड ट्रांजैक्शन को रोककर अरबों रुपये की बचत की है। इसमें 1.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर तो सिर्फ साल 2023 में बचाने का दावा किया।



 एप्पल ने बताया कि वह 14 मिलियन चोरी किए गए क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कर चुका है और 3.3 मिलियन अकाउंट को ऐसे करने से रोक चुका है, जो इन कार्ड का इस्तेमाल कर रहे थे। सिर्फ साल 2023 में ही  Apple ने 3.5 मिलियन चोरी के क्रेडिट कार्ड से होने वाली फर्जी शॉपिंग को रोका है। इस दौरान करीब 1.1 मिलियन ऐसे अकाउंट्स को बैन किया है, जो चोरी के कार्ड से खरीदारी करने की कोशिश कर रहे थे।



एप्पल की ऐनुअल फ्रॉड एनालिसिस रिपोर्ट में बताया है कि कैसे Apple Store के रूल्स यूजर्स को फ्रॉड ऐप्स आदि से बचाते हैं। कंपनी ने साल 2023 में कहा था कि 1.7 मिलियन से अधिक ऐप के सब्मिशन को रिजेक्ट कर दिया था। रिपोर्ट में एप्पल ने बताया कि उसने 2023 में करीब 374 मिलियन डेवलपर्स एंड कस्टमर अकाउंट को टर्मिनेट कर चुका है। इस क्रम में एप्पल ने साल 2023 में 1,18,000 डेवलपर्स अकाउंट को ब्लॉक किया था ताकि वे फ्रॉड वाले ऐप्स तैयार नहीं कर पाएं। फ्रॉड संबंधित समस्या के चलते करीब 91 हजार डेवलपर्स ऐनरोलमेंट को रिजेक्ट किया जा चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports