लोकसभा चुनाव: पांचवें चरण में शाम 5 बजे तक 56.68 प्रतिशत मतदान



नई दिल्ली । लोक सभा चुनाव के पांचवें चरण में आठ राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों पर शाम पांच बजे तक मतदान औसतन 56.68 प्रतिशत रहा। सभी सीटों के लिये मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा। चुनाव आयोग ने बताया कि ओडिशा विधान सभा के दूसरे चरण के मतदान में बाकी 35 सीटों पर शाम पांच बजे तक 60.54 प्रतिशत वोट डाले गये थे। 


इस चरण में सबसे अधिक मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ है, जहां शाम पांच बजे तक सर्वाधिक 73.00 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे। महाराष्ट्र में सबसे कम 48.66 प्रतिशत मत पड़े थे। आयोग के सूत्रों के अनुसार, मतदान कुल मिलाकर शांति पूर्ण चल रहा है। पांचवें चरण में विभिन्न राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में मतदान प्रतिशत अपराह्न तीन बजे तक इस प्रकार रहा..


राज्य/ केंद्रशासित प्रदेश    मतदान प्रतिशत

बिहार .............................52.35

जम्मू-कश्मीर....................54.21

झारखंड .........................61.90

लद्दाख ...........................67.15

महाराष्ट्र...........................48.66

ओडिशा...........................60.55

उत्तर प्रदेश.......................55.80

पश्चिम बंगाल...................73.00

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports