वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 4 प्रतिशत से ज्यादा की उछाल, यूबीएस ने दी खरीद की सलाह!


नईदिल्ली । वोडाफोन आइडिया के शेयर की कीमत में शुक्रवार को 4 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई। क्योंकि एक बड़ी विदेशी ब्रोकरेज कंपनी यूबीएस ने इस कंपनी के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है, पहले ये सलाह तटस्थ थी।साथ ही, यूबीएस ने वोडाफोन आइडिया के लक्ष्य मूल्य को भी बढ़ाकर 18 कर दिया है, जो पहले 13.10 था। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर वोडाफोन आइडिया का शेयर 14.23 के निचले स्तर से खुला और इंट्राडे में 14.75 के उच्च स्तर तक पहुंचा।रिपोर्ट के मुताबिक, एंजेल वन के टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसले का कहना है कि कि शेयर की कीमत में तेजी से बढ़त देखी गई है और शुरुआती कारोबार में और खरीदारी हो रही है।अगर यह तेजी बनी रहती है, तो आने वाले कुछ समय में शेयर की कीमत में और भी बढ़ोतरी हो सकती है, जो कि संभवत: 15.8 के आसपास पहुंच सकती है। वहीं अगर गिरावट आती है तो फिर शेयर की कीमत 14.10 के आसपास जा सकती है और फिर नीचे भी गिर सकती है।यूबीएस का कहना है कि वोडाफोन आइडिया के शेयरों में जल्द ही 70 से 80 फीसदी तक की तेजी आ सकती है। उनके मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट द्वारा एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू राशि को कम करने या फिर सरकार की तरफ से राहत पैकेज मिलने से कंपनी को काफी फायदा हो सकता है। दरअसल, सरकार ने ये बता चुकी है कि वो टेलीकॉम मार्केट में तीन मजबूत प्राइवेट कंपनियां बनाए रखना चाहती है, इसीलिए वो वोडाफोन आइडिया की मदद कर सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports