नारायणपुर । नारायणपुर जिले में कांग्रेस नेता विक्रम बैस की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। नारायणपुर में घर के बाहर बाइक सवारों ने अंधाधुंध फायरिंग कर उनकी हत्या करके फरार हो गए। कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या की खबर के बाद विरोध में परिवहन संघ ने बंद का एलान किया है।
बाइक सवार बदमाशों ने उनको 3 गोलियां मारी। इसके चलते बैस की मौके पर ही मौत हो गई। अगले दिन मंगलवार को बैस का शव कांग्रेस दफ्तर ले लाया गया। यहां श्रद्धांजलि देने के बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।जानकारी के मुताबिक, विक्रम बैस जिला मुख्यालय के बखरूपारा स्थित अपने घर के बाहर टहलने के लिए निकले थे। इसी दौरान बाइक सवार पहुंचे और विक्रम पर एक के बाद एक तीन गोलियां दागी। इसके बाद हत्यारे भाग निकले।
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के आमदई खदान में कामकाज ठप्प चल रहा है। क्योंकि यहां पर आयरन ओर की लोडिंग नहीं हो पा रही है। इसलिए ट्रकों के पहिये थम से गए हैं। दरअसल, परिवहन संघ के सचिव कांग्रेसी नेता विक्रम बैस की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। उनके अंतिम संस्कार में पूर्व विधायक चंदन कश्यप शामिल हुए हैं।