नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत दिल्ली की सभी सात सीटों पर वोटिंग हो रही है। दिल्ली में तमाम वीवीआईपी लोगों ने वोट डाला है। विदेश मंत्री एस जयशंकर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, बांसुरी स्वराज समेत अलग-अलग दलों के नेताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि, जब विदेश मंत्री जयशंकर सुबह वोट डालने पहुंचे तो उनके साथ एक बड़ी गड़बड़ हो गई।
विदेश मंत्री जयशंकर सुबह-सुबह वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे। वहां 20 मिनट इंतजार करने के बाद उन्हें पता चला कि जिस मतदान केंद्र के बाहर वह खड़े हैं, उन्हें वहां वोट नहीं डालना है, बल्कि उनका केंद्र तो दूसरा है। उन्हें इस बारे में तब पता चला, जब वोटिंग लिस्ट में उनका नाम नहीं दिखाई ।यही वजह रही कि पहली बार में उन्हें बिना मताधिकार का प्रयोग किए ही लौटना पड़ा।
जयशंकर को गलत मतदान केंद्र पर होने की दी गई जानकारी
जयशंकर शनिवार (25 मई) सुबह तुगलक लेन के अटल आदर्श स्कूल में मतदान के लिए पहुंचे थे। 20 मिनट तक उन्होंने वहां पर इंतजार भी । फिर अधिकारियों ने जयशंकर को बताया कि उनका नाम वोटिंग लिस्ट में नहीं है। इसके बाद विदेश मंत्री घर पहुंचे तो उन्हें मालूम चला कि वह गलत मतदान केंद्र पर पहुंच गए थे। उन्हें वोटिंग के लिए दूसरे मतदान केंद्र पर जाना था।
अपने बूथ पर वोट करने वाले पहले वोटर बने विदेश मंत्री
वहीं, घर से वह वापस उस मतदान केंद्र पहुंचे, जहां उन्हें वोट डालना था। यहां पर उन्होंने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। विदेश मंत्री ने निर्वाचन क्षेत्र 04 के बूथ नंबर 53 पर वोट डाला। वह यहां वोट डालने वाले पहले पुरुष वोटर थे। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस की तरफ से उनके पोलिंग स्टेशन पर उन्हें पहले पुरुष मतदाता का सर्टिफिकेट भी दिया गया. जयशंकर ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की।