छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 20 ट्रेनें कैंसिल, कई गाडिय़ां 23-23 घंटे देर से चल रहीं



रायपुर । छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 20 ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है। नागपुर रेलवे जोन में आने वाले इतवारी स्टेशन में आज (8 मई) से पहले चरण का रु॥स् पुशिंग का काम शुरू हुआ है। ऐसे में रायपुर से गुजरने वाली 20 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस कोरबा से पांच घंटे की देरी से रवाना होगी। ट्रेनों के रद्द होने और लेट होने की एक बड़ी वजह यह भी है कि रायपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनें 23-23 घंटे देर चल रही हैं।

इतनी गाडिय़ां बुधवार से रहेंगी रद्द

डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल, इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल, रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल, इतवारी-बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल, बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल, इतवारी-तिरोडी पैसेंजर स्पेशल, तिरोडी-तुमसर रोड पैसेंजर स्पेशल, तुमसर रोड-तिरोडी पैसेंजर स्पेशल और तिरोड़ी-इतवारी पैसेंजर स्पेशल, इतवारी- टाटानगर एक्सप्रेस और नागपुर- शहडोल एक्सप्रेस 8 से 10 मई तक रद्द रहेगी।

ठीक इसी तरह गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल, इतवारी -गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, इतवारी रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल, रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल और शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस 9 से 11 मई, बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 9 से 19 मई और भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 11 से 21 मई तक रद्द रहेगी।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports