कटघोरा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित हुआ पिकअप, 2 की मौत, 6 घायल



कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के जटगा चौकी क्षेत्र में में रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गये। पुलिस के मुताबिक एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे यह हादसा हुआ। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। मिली जानकारी के अनुसार जटगा चौकी क्षेत्र में एक तेज रफ़्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर घाट में पलट गई। इस हादसे में वाहन के नीचे दबने से दो लोगों की मौत हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से वाहन के निचे दबे लोगों को बाहर निकाला। 

इसके बाद गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जहां सभी का इलाज जारी है।

हादसे के वक्त पिकअप वाहन में 12 से ज्यादा लोग सवार थे। कटघोरा के अजय अग्रवाल नामक व्यवसाई की पिकअप वाहन सामान लाद कर मड़वाधोरा गांव बाजार जा रही थी, वाहन में सामान के ऊपर कुछ लोग बैठे हुए थे, इसी दौरान पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत राहासपलवा गांव के पास चढ़ाई में वाहन ब्रेक डाउन हो गईं और पीछे की ओर जाने लगी। चालक वाहन को नियंत्रित नही कर पाया, कुछ लोगों ने वाहन से कूद कर जान बचाई वहीं कुछ लोग वाहन में लदे समान में दब गए। फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports