नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विदेशी राजनयिकों के बीच अपनी पहचान बनाने तथा राजनीतिक संपर्क स्थापित करने के लिए शुरू की गई भाजपा को जानें मुहिम के तहत यहां स्थित 13 मिशनों के 25 राजनयिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शनिवार को यहां होने वाली रैली में भाग लेंगे।
भाजपा के विदेश विभाग के प्रभारी विजय चौथाईवाले ने आज यहां एक विज्ञप्ति में कहा कि भारत के लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार, लोकसभा चुनाव के चल रहे जश्न के बीच, भारत में तेरह राजनयिक मिशनों के 25 प्रतिनिधि 18 मई को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री मोदी की रैली में लोगों के उत्साह का अनुभव करेंगे।
चौथाईवाले ने कहा कि उपस्थित होने वाले लोगों में ऑस्ट्रेलिया, बंगलादेश, भूटान, इंडोनेशिया, जापान, मॉरीशस, नेपाल, रूस, सेशेल्स, सिंगापुर, श्रीलंका, थाईलैंड और ब्रिटेन के राजनयिक मिशनों के प्रतिनिधि शामिल हैं।