छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर जीत कर इतिहास बनाएगी भाजपा : साय



चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रविवार को भाजपा कार्यालय में सीएम विष्णुदेव साय की प्रेसवार्ता

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार को दावा किया कि राज्य की सभी 11 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीत कर इतिहास बनाएगी। छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा कार्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता में सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रदेश भर से जिस तरह के फीडबैक आ रहे हैं, लगातार होती रही चुनावी सभाओं में जैसी भीड़ उमड़ रही थी, जिस तरह माताओं-बहनों का स्नेह दिख रहा था, उससे वह इस बात के प्रति आश्वस्त हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में जनता से सीधे जुडऩे का यह पहला अवसर था। इस दौरान 20 मार्च से चार मई तक साय ने छत्तीसगढ़ में 66 बड़ी जनसभाएं की।

सीएम साय ने कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी, गृह मंत्री अमित शाह जी समेत सभी लोकप्रिय राष्ट्रीय नेताओं की भी लगातार सभाएं हुई, जिससे भाजपा के पक्ष में और अधिक सकारात्मक वातावरण का निर्माण हुआ। उन्होंने कहा कि भाजपा इस चुनाव में मोदीजी की सरकार की दस वर्ष की उपलब्धियों और प्रदेश सरकार की मोदी गारंटियों को पूरा करने का संदेश जनता तक ले जा पाने में सफल हुई है, यही कारण है कि वह परिणाम के प्रति पूरी तरह    आश्वस्त हैं।

---

 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports