रायपुर । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए है। कक्षा 10वीं में जशपुर की सिमरन सब्बा ने टॉप किया वहीं कक्षा 12वीं में महासमुंद की महक अग्रवाल ने टॉप किया है। इस बार परीक्षा कक्षा 10वीं में 75.61 प्रतिशत छात्र सफल हुए है वहीं कक्षा 12 वीं 80.74 प्रतिशत ने छात्र पास हुए है। इस बार भी बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने ही बाजी मारी है। पिछले लगातर तीन साल से छात्राओं के रिजल्ट में बेहतर परीणाम मिले है।
लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर: उत्तीर्ण होने की दर 75.61 प्रतिशत है, जिसमें लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर है। 34.07 प्रतिशत छात्रों ने प्रथम श्रेणी हासिल की।
इंटर में 80.74 फीसदी बच्चे हुए पास: छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे भी घोषित कर दिए गए हैं। इस वर्ष कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण प्रतिशत 80.74 प्रतिशत रहा है।
इस बार कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए 6.10 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्टे्रशन किया था जिसमें से कुल 3 लाख 42 हजार 511 छात्रों ने परीक्षा दी है। वहीं कक्षा 12वीं के लिए 2 लाख 54 हजार 906 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है।
कुल 34 प्रतिशत छात्र प्रथम श्रेणी में हुए सफल
छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं, जिसमें महक अग्रवाल ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। कुल 34 प्रतिशत छात्र प्रथम श्रेणी से सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए हैं। 10वीं में सिमरन शब्बा ने टॉप किया है।
कक्षा 10वीं में टॉप थ्री
1. सिमरन सब्बा - 99.5 प्रतिशत, 2. होनिशा- 98.83 प्रतिशत, 3. श्रेयांश कुमार यादव- 98.33
कक्षा 12वीं में टॉप थ्री
1. महक अग्रवाल - 97.40 प्रतिशत, 2. कोपल अंबस्ट -97 प्रतिशत, 3. प्रीती- 96.80 प्रतिशत