खैरागढ़ । शहर सहित अंचल में चैत्र नवरात्रि की शुरूआत मंगलवार से होगी। इसके लिए शहर सहित इलाके के देवी मंदिरों में तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। आज नवरात्रि के पहले दिन देवी मंदिरों में पूजन के बाद आस्था और मनोकामना 'योति कलश प्र'वलित किए जाएंगे। चैत्र नवरात्रि पर्व की शुरूआत मंगलवार से होगी। शहर के विरासत कालीन दंतेश्वरी मंदिर, बम्लेश्वरी मंदिर पुराना स्टैंड, इतवारी बाजार स्थित शीतला मंदिर, किलापारा के महामाया मंदिर, धरमपूरा स्थित शनिधाम में रविवार को 'योतिकलश प्र'जवलित किए जाएंगे। ग्रामीण इलाकों में पाड़ादाह, लक्षणा, सांकरा, चंगुर्दा, प्रधानपाठ, मुढ़ीपार, पेन्ड्रीकला के बंजारी मंदिर, दुर्ग मार्ग स्थित चेन्द्रीमाता मंदिर, बाजार अतरिया के नथेला मंदिर, जालबांधा, डोंकराभाठा के दुर्गा मंदिर, कोहकाबोड के गढ़ भवानी मंदिर में भी भक्तों व्दारा ज्योतिकलश प्रज्जवलित किए जाएंगे।
सजा मां का दरबार
नवरात्रि के लिए देवी मंदिरों में रंगरोगन का कार्य सोमवार तक चलता रहा। माता के मंदिरों में आकर्षक साज सज्जा के साथ मंदिरों में ज्योति कलश स्थापना के लिए आवश्यक तैयारी भी की गई है। मंदिरों में दिनभर तैयारियों को लेकर भक्तों का तांता भी लगा रहा। अधिकांश मंदिरों में मंगलवार को दोपहर पूर्व ही ज्योतिकलश प्रज्जवलित किए जाएंगे। शहर के देवी मंदिरों में एक हजार से अधिक मनोकामना ज्योतिकलश प्रज्जवलित किए जाने की तैयारी है।
पदयात्रियों की होगी सेवा
शहर से होकर मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ जाने वाले पदयात्रियों की सेवा के लिए इस बार आचार संहिता के चलते सरकारी व्यवस्था स्थगित रहेगी । हालंकि विभिन्न सामाजिक संगठनों, संस्थानों द्वारा शहर सहित आसपास के इलाको मे पदयात्रियों की सेवा के लिए सेवा पंडाल लगाए जा रहे है। डोंगरगढ़ जाने वाले पदयात्रियों की सेवा के लिए शहर के विभिन्न स्थानों के साथ साथ अमलीडीह, कुम्ही, गाड़ाघाट चौक में सेवा पंडाल लगाए जाएंगे। जिसमें हर तरह की सुविधा दी जाएगी। आचार संहिता के चलते इस बार इसमें प्रशासन शामिल नही हो पाया है ।