जिनकी पहचान नहीं उन शवों को मरच्यूरी में शिफ्ट किया गया



रायपुर। जिनकी पहचान नहीं उन शवों को मरच्यूरी में शिफ्ट किया गया है। कांकेर के छोटे बेठिया इलाके में तीन दिन पहले मुठभेड़ के दौरान मारे गए 29 नक्सलियों की शिनाख्ती के लिए पुलिस लगातार प्रयास में जुटी हुई है। इसी बीच 14 नक्सलियों की शिनाख्ती होने की खबर है। जिनकी पहचान नहीं हुई है उन शवों को मरच्यूरी में शिफ्ट किया गया है।

बताया जा रहा है नक्सलियों की पहचान होने के बाद उनके शवों को अंतिम संस्कार के लिए पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया। बचे हुए शवों की शिनाख्ती बाकी है लिहाजा उनके शवों को कांकेर स्थित मरच्यूरी में रखा गया है।

जानकारी के मुताबिक कांकेर पुलिस मुठभेड़ की घटना की जांच में जुटी है। इसी बीच उच्चस्तरीय जांच आदेश होने के बाद शवों की शिनाख्ती के लिए परिजनों से संपर्क साधा गया है। कांकेर एएसपी मनीषा ठाकुर ने चर्चा के दौरान बताया कि सभी 29 नक्सलियों के शव बरामद होने के बाद एक-एक की शिनाख्ती के लिए परिजनों और संबंधित गांव के लोगों से संपर्क साधा गया है।

परिचितों के सामने आने के बाद शवों का पंचानामा तैयार कर उनका पोस्टमार्टम किया गया जा रहा है। इसी बीच 14 नक्सलियों के शवों की शिनाख्ती करने में सफलता मिली है। ग्रामीणों और उनके परिजनों के बारे में पता लगने के बाद शवों को अंतिम संस्कार के लिए रवाना किया गया है। मरच्यूरी में बचे हुए शवों की शिनाख्ती के लिए ग्रामीणों व परिजनों से संपर्क की कोशिश चल रही है।


नक्सलियों द्वारा जारी किए गए मृतक साथियों के नाम

ठ्ठ शंकर कामरेड डीवीसी निवासी जिला वारंगल

ठ्ठ बदरू, करिगुंडम

ठ्ठ अनिता, पूर्व बस्तर खोन्डोम

ठ्ठ विनोद, मानपुर

ठ्ठ रीता, मानपुर

ठ्ठ रमेश ओयम,भैरमगढ़

ठ्ठ बचनु, गंगालूर

ठ्ठ सुरेखा, गढ़चिरौली महाराष्ट्र

ठ्ठ कविता, नेण्डूर

ठ्ठ रजिता, आदिलाबाद

ठ्ठ भूमे, दक्षिण बस्तर अपेल गाँव

ठ्ठ कार्तिक, पश्चिम बस्तर मरूम गाँव

ठ्ठ रोशन, दरभा डिविजऩ

ठ्ठ देवाल, गंगालूर पिडयि़ा

ठ्ठ दिनू गुड्डू, दुरदा

ठ्ठ अन्वेश, दक्षिण बस्तर उकूड़

ठ्ठ जनिला उफऱ् मोदी कोवादी, बस्तर कोरेन्जेड़

ठ्ठ संजिला मडक़म, बस्तर करका

ठ्ठ गीता ,ताकिलोड इंद्रावती

ठ्ठ राजू कुरसाम, परकेली

ठ्ठ शर्मिला, इंद्रावती बटवेड़ा

ठ्ठ सुनिला, इंद्रावती रेकावाई

ठ्ठ शंतिला, उत्तर बस्तर कुम्डीगुड़ा

ठ्ठ पिन्टो, गटूम

ठ्ठ वजनात, उत्तर बस्तर वटेकल

ठ्ठ शीला, इंद्रावती ऊतला

ठ्ठ जैनी, उत्तर बस्तर वटेकल

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports