मधुमक्खियों के हमले से घायल ग्रामीणों का हाल जानने पहुंचे सीएम साय

 



-समुचित इलाज के दिए निर्देश

जशपुर। सीएम विष्णुदेव साय मधुमक्खियों के हमले में घायल लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे। सीएम श्री साय ने अस्पताल में भर्ती घायलों से बातचीत की और उनका हाल-चाल जाना।

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय मंगलवार को जशपुर जिले में आयोजित सरहुल महोत्सव में हिस्सा लेने पहुंचे थे। जहां वे मधुमक्खियों के हमले में घायल लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे। सीएम श्री साय ने अस्पताल में भर्ती घायलों से बातचीत की और उनका हाल-चाल जाना। साथ ही डॉक्टरों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की।  उल्लेखनीय है कि, सीएम विष्णुदेव साय जशपुर में आयोजित सरहुल महोत्सव में हिस्सा लेने जाने वाले थे। लेकिन सीएम के पहुंचने से पहले ही जहां मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से लगभग 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं और 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल जशपुर में भर्ती किया गया है।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports