महंत के निवास घेराव पर कांग्रेस को ऐतराज, निर्वाचन आयोग पहुंचे नेता



डिप्टी सीएम शर्मा को बर्खास्त करने की मांग

रायपुर । नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के निवास के सामने डिप्टी सीएम विजय शर्मा के नेतृत्व में भाजपाईयों ने नेता प्रतिपक्ष निवास का घेराव करने की कोशिश की थी। कांग्रेस निर्वाचन आयोग पहुंची और उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की।

छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री श्री विजय शर्मा के विरूद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन किये जाने की शिकायत कांग्रेस ने मुख्य चुनाव आयुक्त से किया। कांग्रेस का आरोप है कि नेता प्रतिपक्ष के बंगले भीड़ ले जाकर गृहमंत्री ने कानून व्यवस्था और संवैधानिक मर्यादा को तोड़ा है।


शिकायतकर्ता कोंग्रेसी नेताओं ने कहा – छत्तीसगढ़ राज्य के नेता प्रतिपक्ष श्री डॉ. चरणदास महंत के निवास स्थान में भाजपा नेताओं/कार्यकर्ताओं की भीड़ के साथ बंगले के दरवाजा को तोडकर घुसने का जो प्रयास किया गया है वह अत्यंत ही निन्दनीय है।


क्योंकि छत्तीसगढ़ की पुलिस उक्त प्रदर्शन के दौरान मूकदर्शक बनकार शांत खड़ी थी प्रदेश के गृहमंत्री जिनके ऊपर राज्य की कानून व्यवस्था को संभालने की संवैधानिक जवाबदेही है वहीं कानून तोडऩे के दोषी है। स्वंय छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री द्वारा उक्त विरोध प्रदर्शन करना उनके पद की मार्यदा का घोर उल्लंघन है और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports