दो ब्लास्ट; असिस्टेंट कमांडेट समेत दो जवान घायल, मतदाताओं में भारी उत्साह



-बस्तर लोकसभा सीट पर वोटिंग के लिए दिख रहा मतदाताओं में भारी उत्साह


बस्तर/कांकेर। लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण में हो रही बस्तर सीट पर मतदान 42.57 प्रतिशत हो गया है। बस्तर सीट पर इस बार मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। कई मतदान केन्द्रों पर लंबी-लंबी लाईने देखी जा सकती है। लोकतंत्र के महापर्व में बस्तरवासी भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। बस्तर सीट से भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप और कांग्रेस से कवासी लखमा प्रत्याशी है। 


मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर के उसूर थाना अंतर्गत दो ब्लास्ट होने की सूचना मिली है जिसमें सीआरपीएफ-196 बटालियन के जवान एरिया डॉमिनेशन पर निकले थे जिसमें एक जवान को घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि यह ब्लास्ट पोलिंग बूथ से 500 मीटर दूर हुआ है। 


वहीं बीजापुर के ही भैरमगढ़ थाना इलाके के चिहका में आईईडी ब्लास्ट होने की खबर है जिसकी पुष्ठि बीजापुर पुलिस ने कर दी है। इस घटना में एरिया डॉमिनेशन पर निकले सीआरपीएफ-62/ई के असिस्टेंट कमांडेंट मनु एचसी को बाएं पैर और बाएं हाथ में चोट आई है। सीआरपीएफ जवान चिहका पोलिंग बूथ के आसपास के दायरे में एरिया डॉमिनेशन के लिए निकले थे।


बस्तर लोकसभा सीट


-1961 पोलिंग बूथ बनाए गए है। 

-159 नो नेटवर्क जोन 

-90 केन्द्रों से सूचना के लिए वॉकी-टॉकी

-69 अंदरूनी मतदान के्रदों में रनर की मदद से सूचना

-80 हजार जवान सुरक्षा में तैनात

-35 हजार जवान सेंट्रल फोर्स के हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports