भोपाल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज मध्यप्रदेश के बालाघाट दौरे को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि श्री मोदी का आगमन प्रदेश को नई शक्ति, संबल और ऊर्जा प्रदान करेगा।
डॉ. यादव ने नव संवत्सर के शुभ अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि हमारा सौभाग्य है कि आज प्रधानमंत्री श्री मोदी मध्यप्रदेश में पधार रहे हैं। उनका आगमन प्रदेश को नई शक्ति, संबल और ऊर्जा प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का मध्यप्रदेश की पावन धरा पर स्वागत, अभिनंदन है। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि शक्ति का प्रताप है कि बड़े-बड़े दिग्गज अपने अपने घर से, लोकसभा क्षेत्र से नहीं निकल पा रहे हैं। अपने क्षेत्र में ही सीमित हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पूरा देश और प्रदेश मोदीमय हुआ है, उसी कड़ी में मध्यप्रदेश और जोर शोर से अपने अभियान में लगेगा। जिस प्रकार से जनता का आशीर्वाद दिख रहा है, वो निश्चित रूप से श्री मोदी को मिलेगा।