गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव के प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजियाबाद पहुंचे। उनका रोड शो सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ हुआ। शो मालीवाड़ा से चौधरी मोड़ तक लगभग 1400 मीटर लंबा रहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खुले वाहन में यूपी के सीएम योगी के साथ गाजियाबाद के भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग, सांसद वीके सिंह और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मौजूद रहे।
रोड शो को लेकर गाजियाबाद में भाजपा के समर्थक व जनता बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। सभी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। पीएम मोदी के रोड शो में शामिल होने के लिए बस्तर के रहने वाले निर्मल झा गाजियाबाद पहुंचे। बताया जा रहा है कि वह एम्स अस्पताल में इलाज कराने आए थे। रोड शो की जानकारी मिली तो गाजियाबाद पहुंच गए। इनके विजिटिंग कार्ड पर लिखा है कि भाजपा के एक सक्रिय कार्यकर्ता हैं।
गाजियाबाद में रोड शो के खास मायने हैं। यहां राजनगर एक्सटेंशन और क्रॉसिंग रिपब्लिक में पश्चिम यूपी के लगभग सभी जिलों के लोग रहते हैं। ट्रांस हिंडन क्षेत्र में देश के दस से ज्यादा राज्यों के 10 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं।
समर्थन में मुस्लिम समाज ने की नारेबाजी
पीएम मोदी के रोड शो को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। भारी संख्या में लोगों ने एक जगह पर एकत्रित होकर पीएम मोदी के रोड शो के समर्थन में नारेबाजी की।
रोड पर बैरिकेडिंग के साथ लगाया गया पर्दा
पीएम मोदी के रोड शो के मद्देनजर आंबेडकर रोड पर बैरिकेडिंग के साथ ही पर्दा लगाया गया। मालीवाड़ा चौराहे के पास कांग्रेस के मुख्य चुनाव कार्यालय के सामने भी पर्दा लगा दिया गया था। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष विजय चौधरी का कहना है कि पूरी रोड को ब्लॉक कर दिया गया है। इससे कार्यालय में कोई कार्यकर्ता जा नहीं पाया।
6000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात
पीएम की सुरक्षा में छह हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। रोड शो के रूट पर छतों पर भी ड्यूटी लगाई गई थी। रैपिड एक्शन फोर्स और पीएसी के जवान भी तैनात कर दिए गए थे।