कोहली ऑरेंज कैप की रेस में पहले नंबर पर, बॉलिंग में चहल टॉप पर



कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 19वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स  ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से हरा दिया। शनिवार को इस मैच के बाद राजस्थान की टीम मौजूदा सीजन के प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ गई है, जबकि बेंगलुरु लगातार तीसरी हार के बावजूद नंबर-8 पर कायम है। राजस्थान ने अब तक खेले चारों मुकाबले जीते हैं। टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (6 अंक) को नंबर-2 पर धकेल दिया है। दूसरी ओर, बेंगलुरु ने 5 में से 4 मैच गंवाए हैं। टीम के खाते में महज 2 अंक हैं। राजस्थान के खिलाफ 113 रन की शतकीय पारी खेलने वाले विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं। जबकि राजस्थान की ओर से 4 रन बनाने वाले रियान पराग (185 रन) दूसरे और 69 की पारी खेलने वाले संजू सैमसन (178 रन) तीसरे नंबर पर आ गए हैं। पर्पल कैप की रेस में युजवेंद्र चहल ने गुजरात के मोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। चहल 4 मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने इस मैच में दो विकेट झटके।

ढ्ढक्करु 2024 में हर टीम 14 मुकाबले खेलेंगी। टीम को हर जीत पर 2 पॉइंट्स मिलेंगे। प्लेऑफ के लिए टॉप-4 टीम क्वालिफाई करेंगी। टॉप-4 में अपनी जगह पक्की करने के लिए टीम को 14 में से 8 मैच जीतने होंगे। टॉप-2 पर फिनिश करने वाली टीम को फाइनल में जाने के लिए 2 मौके मिलेंगे। वहीं, तीसरे और चौथे नंबर पर फिनिश करने वाली टीम को पहले एलिमिनेटर खेलना होगा और फिर नंबर-1 1ह्य नंबर-2 के मैच में हारने वाली टीम के खिलाफ फाइनल के टिकट के लिए मुकाबला करना होगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports