सड़कों पर दुकान के सामान से यातायात बाधित, नागरिक और पुलिस प्रशासन सुस्त



नवापारा-राजिम । नवापारा की पहचान व्यावसायिक नगरी के रूप में अंचल में बनी हुई है। एक तरह से नवापारा व्यवसायिक केंद्र भी है। आसपास के 60 गांव के लोग नवापारा पर निर्भर हैं। सामानों की खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं। व्यापार में वृद्धि होने के चलते यातायात का दबाव बढ़ता जा रहा है। नगर में 2 प्रमुख मार्ग हैं सदर रोड व गंज रोड।  इसके अलावा अन्य  मार्ग भी हैं। 

गौरतलब है कि  सदर रोड में कपड़ा, बर्तन ,इलेक्ट्रॉनिक ,सराफा सोने चांदी व किराने की दुकानें हैं। यहां इसका अच्छा  खासा  कारोबार होता है।  यहां दुकानदार अपनी दुकान का सामान सड़क पर फैला कर रखते हैं। इसकी वजह से सड़कें सकरी हो जाती हैं। इसके चलते  सदर रोड में जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसके कारण यातायात हमेशा बाधित रहता है,छोटे वाहनों व  पैदल आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों होती है। लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय प्रशासन इन दुकानदारों के आगे असहाय है।  वहीं पुलिस प्रशासन यातायात व्यवस्था  को लेकर गंभीर नहीं दिखाई देती। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports