रायपुर । पीएम मोदी पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद से ही नेता प्रतिपक्ष पर बीजेपी का पलटवार जारी है। पूर्व सीएम व विधानसभा अध्यक्ष ने भी नेता प्रतिपक्ष के हिंसात्मक बयान को लेकर निंदा की है। कहा- लाठीवाद का जवाब सीजी की जनता ने कांग्रेस को दे दिया है।
पूरे दिन सोशल मीडिया में भाजपा ने मैं हूं मोदी का परिवार पहली लाठी मुझे मार को ट्रेंड कराया। सभी मंत्रियों ने भी अपने सोशल मीडिया में वीडियो डाला। हालांकि डॉ. महंत ने उनके कहने का आशय भी बता चुके हैं और जिन्हें बुरा लगा है उनसे माफ़ी भी मांगे हैं। डॉ. रमन सिंह ने भी नेता प्रतिपक्ष के हिंसात्मक बयान को लेकर निंदा की है। उन्होंने ङ्ग पर लिखा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. चरणदास जी का देश के प्रधानमंत्री, सवा सौ करोड़ देशवासियों के नेता श्री नरेद्र मोदी जी के लिए ऐसा बयान कांग्रेस की सोच, कांग्रेस की हिंसात्मक प्रवृत्ति, उनकी लाठी-डंडे की राजनीति को दर्शाता है। लेकिन इस लाठीवाद का जवाब छत्तीसगढ़ की जनता ने नवंबर में विधानसभा चुनाव में भी दिया है और इस लोकसभा चुनाव में जनता ही कांग्रेस को जवाब देगी।
मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: साय
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि महंत के बयान की हम निंदा करते हैं। मैं भी मोदी के परिवार का हिस्सा हूं। कांग्रेसियों में हिम्मत है तो वे पहले मेरे सिर पर लाठी मारें। कांग्रेसियों का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है इसलिए वे अनाप-शनाप बोल रहे हैं।
मेरी बात बुरी लगी हो तो खेद: महंत
नेता प्रतिपक्ष महंत ने कहा कि उनकी कही गई बात को तोड़-मरोड़कर प्रचारित- प्रसारित किया जा रहा है। पीएम का पद सम्माननीय है, उनके असम्मान में मैंने कुछ नहीं कहा है। फिर भी मेरी बातों का बुरा लगा होगा तो खेद व्यक्त करता हूं।