-इस भयानक हादसे में पंकज के बहनोई की मौत हो गई है, बहन का इलाज चल
धनबाद । बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी के घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. शनिवार शाम उनकी बहन और जीजा के साथ बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में उनके जीजा की मौत हो गई और उनकी बहन की हालत गंभीर है। फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हादसे का वीडियो सामने आया है।
पंकज त्रिपाठी की बहन और जीजा की कार का धनबाद के जीटी रोड पर भयानक एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिससे पता चलता है कि ये भयानक हादसा कैसे हुआ। पंकज त्रिपाठी के जीजा सड़क पर तेजी से आ रहे थे। इसी दौरान उनकी कार अचानक डिवाइडर से टकरा गई।
उधर पुलिस के मुताबिक कार पंकज त्रिपाठी के बहनोई राकेश तिवारी चला रहे थे और कार से नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ। इस हादसे के बाद स्थानीय नागरिकों ने तुरंत राकेश और सरिता को अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन, डॉक्टरों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। लिहाजा, सरिता गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है।