कबाड़ के अवैध कारोबार पर सख्ती, कई जगहों पर पुलिस की रेड



अलग-अलग ठिकानों से 97 लाख का माल जप्त

रायपुर। शहर में कबाड़ के अवैध कारोबार पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को अलग-अलग ठिकानों में छापेमार कार्रवाई करते हुए स्क्रैब जब्त किया। 44 आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए उनकी निशानदेही पर लोहा और दूसरे तरह का स्क्रैब बरामद किया। 

पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश व अधीक्षक शहर लखन पटले के नेतृत्व में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अवैध कबाड़ के कारोबार पर रोक लगाने के उद्देश्य से जिले के थाना प्रभारियों, एण्टी क्राईम एण्टी साईबर यूनिट की टीम द्वारा अलग-अलग ठिकानों में दबिश देकर कार्रवाई की गई। थाना धरसींवा, खमतराई, उरला, डी.डी.नगर, आमानाका, मौदहापारा, तेलीबांधा, गुढिय़ारी, न्यू राजेन्द्र नगर, पण्डरी, खम्हारडीह एवं गोबरानयापारा क्षेत्र में स्थित कबाडियों के यार्ड, गोदाम एवं अन्य स्थानों में जांच पड़ताल करते हुए यहां से सामान जब्त किए। कबाड़ के अवैध कारोबार में संलिप्त कुल 44 प्रकरणों में 44 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 25 टन से अधिक लोहे का कबाड़ एवं 17 नग चारपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 97,00,000/- रूपये जब्त कर कार्रवाई की। कबाड़ के अवैध कारोबार करने वालों के पुराने रिकार्ड देखते हुए उनके खिलाफ में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports