पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर यूपी के बलिया से व पूर्व राज्यपाल स्व. केशरीनाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज इलाहाबाद से मैदान में
नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश की बलिया सीट से पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने आज यहां चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश के लिए आठ उम्मीदवार घोषित किये तथा पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से उम्मीदवार को बदल दिया है। पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति द्वारा स्वीकृत नौ उम्मीदवारों की दसवीं सूची में चंडीगढ़ से भाजपा के चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल बलराम दास टंडन के पुत्र संजय टंडन को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से पहली सूची में घोषित भोजपुरी गायक पवन सिंह की जगह श्री एस एस आहलुवालिया को दोबारा मौका दिया गया है। उत्तर प्रदेश की मैनपुरी सीट से राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ठाकुर को, कौशाम्बी (सु.) से विनोद सोनकर को, फूलपुर से प्रवीण पटेल को, बलिया से सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट कट गया है और यहां पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर के पुत्र एवं पूर्व राज्यसभा सांसद नीरज शेखर को टिकट दिया गया है। इलाहाबाद से रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काटकर पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय केशरीनाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी को टिकट दिया गया है। बहुचर्चित गाजीपुर सीट से पारसनाथ राय को उतारा गया है जो अफजाल अंसारी का मुकाबला करेंगे। मछलीशहर से वर्तमान सांसद बीपी सरोज ही लड़ेंगे। फूलपुर से प्रवीण पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है।