नक्सलियों ने पूर्व जनपद सदस्य का पिरवार वालों के सामने ही गला रेता दिया, दस साल पहले बेटे को भी जिंदा जला दिया था...



दंतेवाड़ा । कांग्रेस नेता और पूर्व जनपद सदस्य की नक्सलियों ने गला रेत कर हत्या कर दी। घटना दंतेवाड़ा की है जहां पर जोगा पोडिय़ाम की हत्या की वहां से 500 मीटर की दूर पर सीएएफ का कैंप है। 


मिली जानकारी के अनुसार दस साल पहले नक्सलियों ने जोगा के बेटे को जिंदा जला दिया था। यह घटना अरनपुर थाना क्षेत्र में हुई थी। बताया जा रहा है कि पोडिय़ाम अपने परिवार के साथ थे और आधी रात में करीब 10 से 12 नक्सली उनके घर पहुंचे और पोडिय़ाम को घर से बाहर लाया परिवार वाले भी घर से बाहर निकल गए। 


नक्सलियों की क्रूरता इतनी ज्यादा थी कि उन्होंने परिवार वालों के सामने ही पोडिय़ाम का गला रेत दिया और नक्सली जंगल में भाग गए।  खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इलाके की सर्चिंग की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports